Duration 2:38

Shree Durga pooja@ Durga Pandal 2022 Janjgir naila Chhattisgarh Cg Chhaya Volgs Jogendar Yadav

84 watched
0
15
Published 12 Oct 2022

अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर दुर्गा पंडाल Janjgir Champa Durga Utsav: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में इस साल धूमधाम से दुर्गा उत्सव मनाया जा रहा है. नैला दुर्गा उत्सव समिति ने दुर्गा पंडाल को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की तरह तैयार किया है. दुर्गा पंडाल की ऊंचाई 110 फीट रखी गई है. नैला दुर्गा पंडाल को छत्तीसगढ़ में सबसे ऊंचा बताया जा रहा है. मुख्य आकर्षण का केंद्र दुर्गा मां के लिए बनाए गए स्वर्ण कमल और चांदी की छत्र है. माता की 35 फीट ऊंची प्रतिमा मिट्टी से तैयार की गई है. दुर्गा मां की प्रतिमा हीरे मोती और रत्नों से जड़ित होगी. नैला दुर्गा उत्सव समिति ने करीब 2 करोड़ रुपए खर्च कर भव्य तैयारी की है. आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से दुर्गा उत्सव फीका था. 4 किलो सोने से तैयार स्वर्ण कमल और चांदी की छत्र Cg Chhaya Volgs Jogendar Yadav Chhaya Yadav

Category

Show more

Comments - 2