Duration 4:38

आम की नई किस्म | अब पेड़ पर सालभर लगेंगे आम | प्रमुख बीमारियों से मुक्त

27 974 watched
0
728
Published 11 Jun 2021

#kisanytnews #MangoVariety किसान ने किया बड़ा कमाल - आम की एक ऐसी नई किस्म विकसित की है जिसमें नियमित तौर पर पूरे साल सदाबहार नाम का आम पैदा होता है. आम की यह किस्म आम के फल में होने वाली ज्यादातर प्रमुख बीमारियों और आमतौर पर होने वाली गड़बड़ियों से मुक्त है. इसका फल स्वाद में ज्यादा मीठा, लंगड़ा आम जैसा होता है और नाटा पेड़ होने के चलते किचन गार्डन में लगाने के लिए उपयुक्त है. इसका पेड़ काफी घना होता है और इसे कुछ साल तक गमले में भी लगाया जा सकता है. इसके अलावा इसका गूदा गहरे नारंगी रंग का और स्वाद में मीठा होता है. इसके गूदे में बहुत कम फाइबर होता है जो इसे अन्य किस्मों से अलग करत है. पोषक तत्वों से भरपूर आम स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा माना जाता है.

Category

Show more

Comments - 50